26 जनवरी की हिंसा का कोई वीडियो/फोटो आपके पास है तो पुलिस से करें शेयर, ये है तरीका

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच हो रही है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से जांच में सहयोग के लिए हिंसा के दौरान की फोटो और वीडियो शेयर करने की अपील की है।

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच हो रही है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से जांच में सहयोग के लिए हिंसा के दौरान की फोटो और वीडियो शेयर करने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एक नंबर जारी किया है, जिसपर लोग हिंसा के दौरान की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर सकते हैं। इनका मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने अपील में लिखा, “26 जनवरी 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी और दिल्ली में हिंसा भड़कई थी।”

पुलिस को कैसे दें फोटो और वीडियो?

दिल्ली पुलिस ने अपील में लिखा, “मीडियाकर्मियों सहित जनता के सभी सदस्य, जो घटनाओं के गवाह हैं या जिनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है या उन्होंने अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि रिकॉर्ड की है, उनसे अनुरोध है कि वह आगे आएं और अपने बयान/फुटेज/तस्वीर हमें किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय के समय, कमरा नंबर 215, द्वितीय तल, पुराना दिल्ली पुलिस मुख्यालय, आईटीओ, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली में दें या मोबाइल नंबर- 8750871237 पर संपर्क करें या लैंडलाइन नंबर 011-23490094 पर संपर्क करें।”

फोटो और वीडियो भेजने के लिए ईमेल आईडी?

दिल्ली पुलिस ने अपनी अपील में संपर्क करने के लिए एक ई-मेल आईडी भी जारी की है। अपील में दिल्ली पुलिस ने लिखा, इस संबंध में कोई भी जानकारी, तस्वीर, वीडियो को आप ईमेल आईडी – kisanandolanriots.26jan2021@gmail.com पर भेजें। इसके साध ही दिल्ली पुलिस ने अपील में यह साफ कहा कि जानकारी भेजने वाली की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

किसानों की हिंसा के मामले में 33 FIR दर्ज

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में 33 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 9 केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिए गए है। जिन 9 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच करेगी वह सब समयपुर बादली, कोतवाली, IP, नांगलोई, बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ थानों में दर्ज हुए है। अभी तक दिल्ली पुलिस 44 लोगों के खिलाफ LOC (Look out circular) जारी कर चुकी है।

26 जनवरी को क्या हुआ?

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली, जो हिंसक हो गई। हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प व वाहनों में तोड़-फोड़ की, जिसमें 394 पुलिसकर्मी घायल हो गई। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज भी लगा दिया था।

कौन है लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराने वाला?

लाल किले पर झंडा लगाने वाले युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जुगराज सिंह पंजाब के तरनतारन के गांव तारा सिंह का रहने वाला है। उसके परिवार में उसकी मां भगवंत कौर, उसके पिता बलदेव सिंह, दादा-दादी और एक बहन है। जुगराज सिंह की दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है। जानकारी मिली है कि उसका परिवार घर से कहीं चला गया है।

गिरफ्तारी को लेकर कोशिशें तेज

26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराने वाले जुगराज सिंह के खिलाफ LOC (Look out circular) जारी किया गया है। जुगराज सिंह को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज कर दी गई है। घटना के बाद से ही जुगराज सिंह की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी, जिसके अब पहचान हो चुकी है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *