उत्तर प्रदेश: CTET पेपर लीक मामले का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बालापुर खुरदहा गांव निवासी विकास यादव प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के खर्च निकालने के लिए कोचिंग चलाता था

केन्‍द्रीय शिक्षक पात्रता (Central Teacher Eligibility) परीक्षा (सीटीईटी) का पर्चा सोशल मीडिया पर लीक करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) और आगरा पुलिस ने प्रतापगढ़ जेठवारा इलाके में गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बालापुर खुरदहा गांव निवासी विकास यादव प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के खर्च निकालने के लिए कोचिंग चलाता था. बुधवार को वह अपनी बुआ गुड़िया को डीएलएड की परीक्षा दिलाने आया था. शहर से परीक्षा दिला कर घर पहुंचने पर एसटीएफ और आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं एक अन्य मामले में विकास पर आरोप है कि रविवार को अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित सीटीईटी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले उसने प्रश्न पत्र हल कर उसे व्‍हाट्सऐप पर लीक कर दिया था. आगरा की एपेक्स कैरियर क्लासेज के संचालक विकास शर्मा, शिक्षक प्रभात, छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और मोहित यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को इसका पर्दाफाश कर दिया था.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि मोहित यादव के मोबाइल पर इलाहाबाद से विकास यादव ने साल्व पेपर रविवार को सुबह 7.26 बजे वाट्सएप किया था। विकास मूलरूप से प्रतापगढ़ के खुर्दह सराय का रहने वाला है. वह प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक टीम प्रयागराज भेजी गई है. प्रयागराज पुलिस की भी इसके लिए मदद ली जा रही है.

पेपर दो ग्रुप में वायरल किया गया

अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर दो ग्रुप में वायरल किया गया. एक ग्रुप लड़कियों का और दूसरा लड़कों का. छानबीन में पता चला कि सीटेट का पेपर एपेक्स कैरियर कोचिंग के संचालक विकास शर्मा और शिक्षक प्रभात शर्मा के नंबर से वायरल किया गया था.

यह कोचिंग लोहामंडी थाना क्षेत्र में है. अभ्यर्थी ने एसएसपी से अनुरोध किया कि पुलिस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करें, मगर उसका नाम गोपनीय रखा जाए. एसएसपी ने पुलिस टीम गठित की. पुलिस ने दबिश देकर प्रभात और कोचिंग संचालक विकास शर्मा को पकड़ा. शिक्षक प्रभात ने बताया कि पेपर उसे व्हाट्स एप पर कोचिंग के छात्र कुलदीप ने भेजा था. पुलिस ने दबिश देकर कोचिंग के छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और मोहित यादव को हिरासत में ले लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *