BJP नेता की दबंगई, ग्रामीणों को दौड़ाकर पीटते नजर आए
नोएडा में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता नवीन भाटी पर दबंगई का आरोप लगा है. बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री नवीन भाटी पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पूरा मामला सेक्टर 141 के शाहदरा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों में धारदार हथियारों और लाठी डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है.