गाजियाबाद-नोएडा में 9.5 लाख गाड़ियों में नहीं लगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से कट सकता है 5 हजार का चालान

बगैर HSRP वाले गाड़ी मालिकों के लिए जरूरी खबर….

गाजियाबाद और नोएडा में एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए 9.5 लाख वाहनों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है। अब ऐसे वाहनों के 1 अक्तूबर यानी आज से चालान किए जाएंगे। परिवहन विभाग ने पांच हजार रुपए चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस से कहा है।

गाजियाबाद में 10 लाख 30 हजार 950 वाहन रजिस्टर्ड हैं। इसमें से केवल 4 लाख 29 हजार 719 वाहनों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई है। यानी करीब-करीब छह लाख वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा पाए।

पिछले दिनों परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने एक अप्रैल 2019 से पूर्व रजिस्टर्ड हुए वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख तय की थी। यह भी तय किया गया है कि ऐसे वाहनों का कोई भी कार्य परिवहन विभाग में तब तक नहीं होगा, जब तक वे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा लेते।

यह प्लेट वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से भी मजबूत बताई गई है।
यह प्लेट वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से भी मजबूत बताई गई है।

नोएडा : 50 फीसदी वाहनों में नहीं है HSRP नंबर
नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय के अनुसार, जिले में 7 लाख 68 हजार 12 वाहन रजिस्टर हैं। इसमें से करीब साढ़े तीन लाख वाहनों में 30 सितंबर तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई है, जबकि करीब साढ़े तीन लाख वाहनों में यह प्लेट लगनी बाकी है। शुक्रवार से ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे।

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?
यह एक होलोग्राम स्टीकर है। इस पर वाहन के चेसिस और इंजन के नंबर दर्ज होते हैं। इस खास तरह के स्टीकर को वाहन की नंबर प्लेट पर चिपकाया जाता है। प्लेट पर नंबर उभारकर बनाए जाते हैं, ताकि कोई उनमें छेड़छाड़ न करने पाए। इस पूरी प्लेट को वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से तैयार किया गया है।

एक बार प्लेट वाहन में फिट हो जाए तो उसे निकालना भी आसान नहीं हो पाता। HSRP नंबर को प्रेशर मशीन की मदद से लिखा जाता है। इस नंबर से वाहन की पूरी कुंडली सामने आ सकती है।

ऑनलाइन बुकिंग करके तुरंत लगवाएं प्लेट
गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2019 से पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख 30 सितंबर आखिरी थी, जो बीत गई। अब ऐसे वाहनों के एक अक्तूबर से चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहनों को सड़क पर ले जाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नंबर प्लेट लगवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *