मध्य प्रदेश: क्यों ‘बागी’ हुआ गुना का ये कांस्टेबल? इंसास राइफल से किए कई फायर

वायरल वीडियो में कांस्टेबल अपनी इंसास राइफल से गोलियां चला रहा है और खुद को बागी कह रहा है. कांस्टेबल की पहचान नीरज टोनी के रूप में हुई है, जो गुना डीआरपी लाइन में तैनात था.

मध्य प्रदेश के गुना के एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांस्टेबल अपनी ड्यूटी से फरार था और अब उसने खुद को बागी घोषित कर दिया है. कांस्टेबल ने वीडियो में कहा है कि जो भी उसके सामने आएगा वो उसे गोली मार देगा. इसके साथ ही कांस्टेबल ने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने और उसके बाद परेशान करने का आरोप लगाया है.

वायरल वीडियो में कांस्टेबल अपनी इंसास राइफल से गोलियां चला रहा है और खुद को बागी कह रहा है. कांस्टेबल की पहचान नीरज टोनी के रूप में हुई है, जो गुना डीआरपी लाइन में तैनात था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीरज को ईवीएम सुरक्षा में तैनात किया गया था.

अब मैं बागी हूं…

वीडियो में कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि मैं कल तक कांस्टेबल था, अब मैं बागी हूं और इसके लिए मेरे अपने विभाग के लोग जिम्मेदार हैं. मुझ पर अलग-अलग धाराओं में हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मगर मैं कभी दोषी नहीं पाया गया. मुझे फंसाया जा रहा है. मेरे खिलाफ चार विभागीय पूछताछ शुरू कर दी गईं हैं.

कांस्टेबल ने वीडियो में आगे कहा कि इसके अलावा एक यौनकर्मी के आरोपों पर मुझपर जांच की जा रही है. पूरे शहर को महिला के चरित्र के बारे में पता है. आईजी ने मुझे टर्मिनेशन की धमकी दी. मैंने 2 लाख रूपये दिए, उसके बाद भी मामले को लंबित रखा गया.

मैं किसी पुलिसकर्मी पर गोली नहीं चलाना चाहता

कांस्टेबल ने आगे कहा कि अगर कोई भी मेरे रास्ते में आया तो मैं उसे गोली मार दूंगा. मैं पुलिसकर्मियों से अनुरोध करता हूं मेरे रास्ते में न आएं, वरना मैं उन्हें मार डालूंगा. मैं किसी भी पुलिसकर्मी पर गोली नहीं चलाना चाहता. जो भी मेरे पीछे आएगा मारा जाएगा. मैंने हथियार लेकर निकलने से पहले खुद को मरा हुआ मान लिया था.

कांस्टेबल के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. दूसरी वीडियो में कांस्टेबल लगातार कई हवाई फायर करते हुए देखा जा सकता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने हथियार लौटा दिया है, मगर खुद नहीं आया. कांस्टेबल के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *