मथुरा: गोवर्धन पर्वत के पत्थर ऑनलाइन बेच रही थी ई-कॉमर्स कंपनी, CEO समेत तीन लोग गिरफ्तार

इंडिया मार्ट (IndiaMART) के फाउंडर और CEO दिनेश अग्रवाल, को-फाउंडर ब्रजेश अग्रवाल और मथुरा स्थित सप्लायर अंकुर अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 265 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई ह
गोवर्धन पर्वत

गोवर्धन पर्वत के पत्थरों को ऑनलाइन बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने रविवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा है उनमें से एक ई-कॉमर्स साइट का CEO है. हिंदू धर्म में मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत का संबंध भगवान कृष्ण से है और इस पर्वत का धार्मिक महत्व भी काफी ज्यादा है. इस पर्वत को हिंदू धर्म के अनुयायी देवता मानते हैं.

एसपी शिरीष चंद्र ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कंपनी के CEO और सप्लायर के खिलाफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर लोगों की भावना भड़काने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में इंडिया मार्ट (IndiaMART) के फाउंडर और CEO दिनेश अग्रवाल, को-फाउंडर ब्रजेश अग्रवाल और मथुरा स्थित सप्लायर अंकुर अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 265 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत FIR दर्ज की गई है.

वेबसाइट पर एक पत्थर की कीमत 5,175

पुलिस ने बताया है कि ये FIR मथुरा स्थित एक सोशल वर्कर केशव मुखिया की शिकायत पर गोवर्धन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में इसी पुलिस स्टेशन में 10 और शिकायतें दर्ज थीं, जिन्हें एक साथ जोड़ कर जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि ये पत्थर प्राकृतिक हैं. वेबसाइट पर एक पत्थर की कीमत 5,175 बताई गई है.

कंपनी द्वारा “देवता का व्यापार” करने के प्रयासों के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने गोवर्धन पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया था. मथुरा के एक संत सिया राम बाबा ने कंपनी की इस हरकत की निंदा की है. उनका कहना है, “गोवर्धन पर्वत खुद में कृष्ण है. गोवर्धन से जुड़ा व्यापार करने वाला कोई भी व्यक्ति देवता के क्रोध को आमंत्रित करेगा.

इसी बीच उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा ने सोमवार को मथुरा के डीएम से मुलाकात करने का फैसला किया है. वो कंपनी और सप्लायर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग डीएम के सामने रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *