Bank Robbery: आगरा में तीन बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े केनरा बैंक लूटा, भागते वक्त की फायरिंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर बैंक में 7 लाख रुपये की लूट (Bank loot) को अंजाम दिया. घटना के समय दो होमगार्ड बैंक की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन फायर की दहशत से दोनों होमगार्ड बैंक के अंदर ही छिप गए.
उत्तर प्रदेश के आगरा में फायरिंग करके बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से सात लाख रुपये लूट लिए. सके बाद हवाई फायर करते हुए बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद बैंककर्मी और आसपास के लोग दहशत में आ गए. पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कर रही है. आगरा के इरादत नगर के खेड़ियां गांव स्थित केनरा बैंक में सोमवार शाम चार बजे कर्मचारी मौजूद थे.
पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब बाइक सवार बदमाश बैंक पहुंचे. तीनों बदमाश हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक से आए थे. एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा. दो बदमाश अंदर घुसे जो दो बाहर निगरानी करते रहे और बाद में उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली बैंक के शीशे के गेट में लगी. शीशा चकनाचूर हो गया. बदमाशों के इस अंदाज से बैंककर्मी दहशत में आ गए. एक बदमाश तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देता रहा. दूसरे ने बैंक में रखे सात लाख रुपये बैग में समेट लिए.
इलाके के लोगों में दहशत
इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश वहां से भाग गए. घटना के समय दो होमगार्ड बैंक की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन फायर की दहशत से दोनों होमगार्ड बैंक के अंदर ही छिप गए. लुटेरों ने कैशियर से तमंचे के बल पर बैंक में जमा करीब सात लाख की रकम लूटी और हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस अभी बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. बैंक कर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. उधर, घटना से बैंककर्मी और बैंक के आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. बैंक के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई है. बैंक लूट की जानकारी होते ही अधिकारी भी गांव की ओर रवाना हेा गए हैं.