Petrol Diesel Price: राजस्थान में पेट्रोल 100 के पार, इस साल अब तक 6.08 महंगा हुआ डीजल

पेट्रोल डीजल की महंगाई के बीच आखिरकार कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर ही लिया।
पेट्रोल डीजल की महंगाई के बीच आखिरकार कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर ही लिया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए। आज यहां पेट्रोल के दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए। आज डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 23 से 25 पैसे तक बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का दाम 89.54 रुपये जबकि मुंबई में 96 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।्री
महंगे पेट्रोल की मार भोपाल के लोगों पर भी सबसे ज्यादा पड़ रही है। यहां प्रीमियम पेट्रोल ने कल ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं सामान्य पेट्रोल आज 97.52 पर पहुंच गया। वहीं डीजल की कीमतें भी यहां पर 88.15 के शिखर पर हैं। दिल्ली की बात करें तो आज यहां डीजल की कीमतें 79.95 पर पहुंच गईं। वहीं कोलकाता में डीजल 83.54 रुपये और पेट्रोल 90.78 पर है। चेन्नई में भी डीजल 85.01 और पेट्रोल 91.68 रुपये में मिल रहा है।
इस साल पेट्रोल 5.73 रुपये और डीजल 6.08 रुपये महंगा
इस साल जनवरी और फरवरी में 21 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। इस दौरान कीमतों में 5.73 रुपये का इजाफा हुआ है। बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की बात करें तो इस साल यह 05.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।  पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर  पेट्रोल  डीजल 
दिल्ली
मुंबई
चेन्नै
कोलकाता
भोपाल
रांची
बेंगलुरु
पटना
चंडीगढ़
लखनऊ
89.54
96.00
91.68
90.78
97.52
87.29
92.54
91.91
86.17
88.06
79.95

 

86.98
85.01
83.54
88.15
84.54
84.75
85.18
79.65
80.33

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *