अवैध संबंध पर बेटों ने की युवक की हत्या, पिता बता कर दिया अंतिम संस्कार, ऐसे हुआ खुलासा
बरोही थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मृतक श्यामलाल जाटव का गांव की एक महिला से प्रेम-प्रसंग था. जब इस बात का पता महिला के दोनों बेटे लालू और ओंकार को लगा तो, दोनों 31 मई 2020 को अपने जीजा गजेंद्र के साथ श्यामलाल के घर पहुंच गए. जहां दोनों ने उसके साथ से मारपीट की. मारपीट के दौरान श्यामलाल छत से गिर गया.
भिंड: भिंड पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के मुताबिक महिला से अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने पहले युवक से मारपीट की. फिर घायल होने पर उसे ग्वालियर अस्पताल में अपने पिता के नाम से भर्ती कराया. इस दौरान जब उसकी मौत हो गई तो आनन-फानन में ग्वालियर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
दरअसल, बरोही थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मृतक श्यामलाल जाटव का गांव की एक महिला से प्रेम-प्रसंग था. जब इस बात का पता महिला के दोनों बेटे लालू और ओंकार को लगा तो, दोनों 31 मई 2020 को अपने जीजा गजेंद्र के साथ श्यामलाल के घर पहुंच गए. जहां दोनों ने उसके साथ से मारपीट की. मारपीट के दौरान श्यामलाल छत से गिर गया.
हालत गंभीर होने पर तीनों आरोपियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना उसे गोरमी अस्पताल ले गए. जहां से उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले गए. यहां उसे अपने मृत पिता नाथूराम जाटव के नाम से भर्ती कराया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए ग्वालियर में ही श्यामलाल का अंतिम संस्कार कर दिया.