बालाघाट में पकड़ा गया 14 लाख रूपए का ईनामी नक्सली, इन तीनों राज्यों में कुल 84 अपराध हैं दर्ज
मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में पुलिस व हॉकफोर्स की टीम ने मुठभेड़ (Encounter) में 14 लाख रूपये का नक्सली (Naxalite) श्यामलाल को गिरफ्तार (Arrested) किया है. श्यामलाल महाराष्ट्र के गढ़चिरोली का निवासी है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में पुलिस व हॉकफोर्स की टीम ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद देवरबेली पुलिस चौकी के मलकुआं जंगल से 14 लाख रूपये का नक्सली (Naxal) श्यामलाल उर्फ मोतीराम जांगधुर्वे को गिरफ्तार (Arrested) किया हैं. जिस पर तीन राज्यों की सरकार ने कुल 14 लाख रूपये का ईनाम रखा है. जिसके खिलाफ 84 अपराध दर्ज हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह पुलिस पार्टी सर्चिंग पर थी उसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग पौन घंटे की फायरिंग में पुलिस के जवाबी हमले के चलते नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. इसके बाद चलाये गए सर्चिंग ऑपरेशन के बाद श्यामलाल को गिरफ्तार किया गया है. वह टाडा दलम एरिया कमेटी का एसीएम हैं. इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, एंबुश लगाने सहित कई अपराध है.
नक्सलियों के मूवमेंट की मिली थी खबर
एसपी तिवारी ने बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर खबर थी कि वे क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्य को रोकने के प्रयास करके अपनी धमक बना रहे हैं और पुलिस को भी निशाना बना सकते हैं. इसी के चलते नक्सलियों की घेराबंदी व धरपकड़ के लिये पुलिस व हॉकफोर्स की टीम को देवरबेली के जंगलों में सर्चिंग के लिए भेजा गया था. जहां 08 मार्च की सुबह करीब 6 से 7 बजे सर्चिंग के दौरान मलकुंआ के जंगल में हथियार लैस कुछ नक्सली वर्दी में दिखाई दिए. जहां नक्सलियों ने खुद को पुलिस पार्टी से घिरता देख पुलिस पार्टी पर ताबडतोड़ फायंरिग की. जिसके बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद थोड़ी दूर पर एक व्यक्ति मिला. जिसने पूछताछ में अपना नाम श्यामलाल उर्फ मोतीराम सनकु बताया. जो टांडा दलम का सदस्या था.
14 लाख का ईनाम नक्सली श्यामलाल पर
बालाघाट-मंडला जोन के आईजी के पी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान करीब 15 से 20 की संख्या मे नक्सली मौजूद थे. जो सभी संभवत: टांडा दलम के नक्सली थे. कार्रवाही के दौरान जो नक्सली पकड़ा गया वह 14 लाख का ईनामी नक्सली है जिस पर मध्य प्रदेश सरकार ने 3 लाख, छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख और महाराष्ट्र सरकार ने 6 लाख का ईनाम घोषित किया था. इस पर तीनों राज्यों में कुल 84 अपराध दर्ज हैं. नक्सली श्यामलाल गढ़चिरोली महाराष्ट्र के कटेझरी का निवासी हैं. बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित व सीमावर्ती इलाको में लगातार नक्सलियों का दबाव बढता जा रहा है. वही जंगलों लगातार फोर्स के साथ सोर्स बढ़ने से नक्सली घिर रहे हैं.