UP: खुद पर गोली चलवाने वाले BJP सांसद के बेटे ने अब अपनी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, VIDEO जारी कर माता-पिता से कहा सॉरी

आयुष ने वीडियो में कहा है कि ‘मैं अपने माता पिता से माफी मांगता हूं. मैने आज तक उनकी कोई बात नहीं सुनी. जब से अंकिता से मिला हूं तभी से बर्बादी शुरू हो गई है. मुझे फंसाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज से BJP के सासंद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चलाए जाने के मामले में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है. मंगलवार को आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं. आयुष ने वीडियों में अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है.आयुष ने वीडियो में कहा है कि ‘मैं अपने माता पिता से माफी मांगता हूं. मैने आज तक उनकी कोई बात नहीं सुनी. जब से अंकिता से मिला हूं तभी से बर्बादी शुरू हो गई है. मुझे फंसाया जा रहा है. अंकिता ने मेरे पिता के विरोधियों के साथ मिलने की धमकी दी है’.

हालांकि गोली चलाए जाने वाले मामले में पुलिस काफी समय से आयुष की तलाश कर रही है. लेकिन आयुष पकड़ा नहीं गया. अब जब आयुष ने खुद वीडियों शेयर किया है तो लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे हैं क्योंकि आयुष अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

आयुष की पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

आयुष की पत्नी अंकिता ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान अपने पति आयुष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि आयुष उसके साथ मारपीट किया करता था. वहीं अंकिता ने अपने सुसर कौशल किशोर और पति आयुष के खिलाफ पुलिस में लिखित में शिकायत भी की है. इस शिकायत में अंकिता ने कहा है कि उसके ससुर एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अपने सुसर और पति से उसे जान का खतरा है, इसलिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए.

यह है पूरा मामला

3 मार्च को सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी. इस गोलीबारी में आयुष घायल हो गया था जिसके बाद आयुश को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पुलिस जब इस मामले की जांच में जुटी तो यह पूरा मामला फर्जी निकला. पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में आयुष और उसके साले आदर्श के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने बताया कि आयुष ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी. घटना के बाद से ही आयुष फरार चल रहा है. पुलिस आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *