Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर फूटा ‘कोरोना बम’, 24 घंटे में 400 से ज्यादा नए केस
दिल्ली में गुरुवार (11 मार्च) को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2020 तक हो गए हैं। एक समय में दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 500 से भी नीचे आ गया था। बता दें कि, 8 जनवरी को दिल्ली में कोरोना वायरस के 444 मामले सामने आए थे और उसके बाद आज आए मामले सबसे ज्यादा हैं।
महाराष्ट्र के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 409 नए माामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 286 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं वहीं 3 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में मार्च में पहली बार कोरोना के नए मामले 400 से ज्यादा सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 2020 एक्टिव केस हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल मामले 6,42,439 पहुंच चुके हैं। वहीं कुल 6,29,485 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,934 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी को 585 मामले सामने आये थे जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे। इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे। राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है जबकि संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। राज्यों को कितनी वैक्सीन देनी है? इसका फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय दैनिक आधार पर करता है। देश में रिकवरी रेट 97% पर बना हुआ है। कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1.4% है और सक्रिय मामलों की दर 1.6% है। मंत्रालय ने गुरुवार (11 मार्च) को बताया कि केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग आधी हुई और महाराष्ट्र में दोगुनी से अधिक हुई। गुरुवार (11 मार्च) की अपराह्र एक बजे तक 2,56,90,545 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई जिनमें 67,86,086 बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45-60 आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। कोविड-19 टीके की अब तक दी गई कुल खुराकों में से, 28.77 प्रतिशत निजी अस्पतालों में, 71.23 प्रतिशत सरकारी अस्पतालों में दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बारे में चिंतित हैं। कोविड-उपयुक्त व्यवहार, नियंत्रण रणनीति, टीकाकरण इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है।