4 Years Of Yogi Government: ‘विकास पुस्तिका’ के जरिए रिपोर्ट कार्ड देंगे योगी, लेख में कहा- ये नए भारत का नया यूपी है
यूपी सरकार के चाल साल पूरे (UP Govt Four Year Complete) होने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सरकार के कामकाज की तारीफ की.
सीएम योगी ने अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां (UP Govt Four Year Work) बताने के लिए एक बुकलेट जारी करेंगे. इसमें सरकार के कामकाज का ब्यौरा मौजूद होगा. सीएम योगी ने इस किताब का शीर्षक ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’दिया है. किताब में सीएम योगी ने लिखा है कि अगर नीयत साफ हो और इरादे नेक हों तो सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का जिक्र करते हुए कहा कि महामारी के शुरुआत में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की थी कि कमजोर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़ी आबादी और बड़े क्षेत्र वाला राज्य इसका सामना कैसे कर पाएगा. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने पॉलिसी तय करने के लिए तुरंत मंत्रिपरिषद की एक टीम बनाई थी. सात ही अधिकारियों की टीम-11 का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि ये हर छोटी-बड़ी गतिविधि की समीक्षा का काम करती थी.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम के टेस्टिंग और ट्रेसिंग के मंत्र से महामारी को काबू करने में काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व यूपी के इस मॉडल की तारीफ कर रहा है. सीएम योगी ने किताब में यूपी की उपलब्धियों (Govt Achievement In Yogi Book) का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ 4 सालों के कार्यकाल में उनकी सरकार ने 40 लाख परिवारों को रहने के लिए घर दिए गए, 1 करोड़ 38 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिले. हर गांव में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया. सीएम ने कहा कि हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम तेजी के साथ चल र
यूपी सरकार के चाल साल पूरे होने को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर सरकार के कामकाज की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल के कार्यकाल में राज्य की जनता बहुत ही खुशहाल है और विरोधी बेहाल हैं.
वहीं कांग्रेस ने केशव मौर्य के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि चार साल में यूपी बदहाल रही है. बीजेपी राज में सिर्फ अपराधी ही खुशहाल हैं. राज्य में बढ़ रेह अपराध से आम जनता बुरी तरह से बेहाल है.
यूपी में पांच एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं. देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. सीएम ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 47,116 रुपये थी और आज यह 94,495 रुपये है. उन्होंने कहा कि बदलाव की वजह से ही आज इनवेस्टर्स यूपी का रुख कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ चार साल में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की राष्ट्रीय रैंकिंग में यूपी 12 पायदान ऊपर उठकर दो पर आ गया, ये कोई आसान काम नहीं था. सरकार बिजनेस के साथ ही ‘ईज ऑफ लिविंग’ पर भी ध्यान दे रही है. देश को 5 ट्रिलियन डॉलर वाली इकॉनमी बनाने की दिशा में यूपी अहम योगदान दे रही है.
किसानों को लिए कई कल्याणकारी काम सरकार ने किए हैं. लोन माफी के साथ ही कई योजनाएं शुरू की गई. किसानों की इनकम को बढ़ाने पर लगातार काम किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि किसान अपनी फसल ज्यादा कीमत पर कहीं भी बेचने के लिए फ्री है. यूपी में अब तक गन्ना किसानों को 1.26 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. कोरोना काल में भी 119 चीनी मिलें लगातार काम कर रही थीं. राज्य के करीब 2 करोड़ 42 लाख किसानों को पीएम किसान योजना का फायदा मिला.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सदियों से लंबित पड़ा मंदिर बनाने का सपना साल 2020 में पूरा हुआ. पिछले चार सालों में एक नया यूपी उभरकर सामने आया है. चार साल पहले ये एक बीमारू राज्य था लेकिन अब देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अर्थव्यवस्था के पैमाने पर ये 5वें पायदान पर था. लोग पलायन के लिए मजबूर थे. आज यूपी अर्थव्यवस्था के पैमाने पर दूसरे नंबर पर है.