CPM प्रत्याशी पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया हमला, भाजपा ने भी लगाए गुंडागर्दी के आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया है कि मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं। वेस्ट मिदनापुर से भाजपा प्रत्याशी समित दास के अनुसार, यहां एक बूथ पर टीएमसी कार्यकर्ता ने जबरन प्रवेश कर लिया और मतदाताओं को धमाकाया
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। यहां पहले चरण में पांच जिलों बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के चर्चित उम्मीदवारों में शामिल हैं, तृणमूल कांग्रेस के श्रीकांत महतो, राजीव लोचन सरेन, उत्तम बारीक, दिनेन राय व जून मालिया, भाजपा के रवींद्रनाथ माइती, चंदना बाउड़ी व राजीव कुंडु और कांग्रेस के नेपाल महतो, उत्तम बनर्जी, पार्थ प्रतिम बनर्जी व मानस कुमार करमहापात्र। बता दें, बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। सभी 294 सीटों का नतीजा 2 मई को आएगा।