बंगाल विधानसभा चुनाव: TMC ने गड़बड़ी का आरोप लगाया, वोटिंग प्रतिशत अचानक कम होने की शिकायत की
पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग जारी है इस बीच टीएमसी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। टीएमसी ने कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग जारी है इस बीच टीएमसी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। टीएमसी ने कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि चुनाव आयोग के ऐप्प पर इन दोनों इलाकों में वोटिंग परसेंटेज अचानक कम हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कांथी दक्षिण सीट पर कई वोटर्स ने टीएमसी को वोट दिया, लेकिन वीवीपैट से पर्ची बीजेपी की निकली। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तुरंत इस मामले में ध्यान देने की मांग की है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। लोग गर्मी और बाद में हिंसा की किसी आशंका से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से मतदान के लिए बड़ी संख्या में आकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।