दूसरे फेज की वोटिंग से पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या, परिवार ने बीजेपी पर लगाया आरोप

आज सुबह दूसरे फेज की वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम मेदिनीपुर में TMC कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. परिवार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हत्या आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान (voting for second phase) शुरू होने से कुछ घंटे पहले पश्चिम मेदिनीपुर में चाकू मारकर एक टीएमसी कार्यकर्ता (TMC Worker Murder) की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि 48 वर्षीय उत्तम डोलुई केशपुर के हरिहरपुर के क्लब मे था. तभी 10-15 लोगों ने धारधार हथियार से उनपर हमला किया. मेदिनीपुर में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंड़ों ने इलाके में तनाव पैदा करने और मतदाताओं को दूसरे चरण के मतदान से पहले डराने के लिए उत्तम डोलुई पर हमला किया है. बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें हिंसा का सहारा लेने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकित वे केशपुर सीट पर जीतन को लेकर आश्वस्थ हैं.

सात लोग गिरफ्तार

चुनाव आयोग ने कहा है कि घटना को लेकर जिला आधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ने के चलते केशपुर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है.

वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कालीचरणपुर में मतदाताओं को डराया जा रहा है. TMC कार्यकर्ता वोटर्स को डरा रहे है. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. एक अन्य घटना में डायमंड हार्बर के पाथर प्रतिमा बूथ में वोटिंग शुरू होने से पहले केंद्रीय बल के एक जवान का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान उत्तर 24 परगना के रहने वाले कमल गंगोपाध्याय के रूप में की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *