पंचायत चुनाव में भाजपा का बड़ा दांव, मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या को बनाया उम्मीदवार
भाजपा ने पंचायत चुनाव में बड़ा दांव खेला है। मैनपुरी में भाजपा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाया है। बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।
संध्या यादव को भाजपा ने घिरोर के वार्ड 18 से सदस्य पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के इस दावे से सपाई खेमा सकते में है। अब मैनपुरी में मुलायम की सगी भतीजी को सदस्य बनने से रोकने के लिए सपाई किस तरह से मुकाबला करेंगे राजनैतिक जानकार इस बात का इंतजार कर रहे हैं।
मंगलवार को देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मैनपुरी की सभी 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। भाजपा की घोषित सूची में पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों का दबदबा है। मैनपुरी में भाजपा ने जारी की गई सदस्य पदों की सूची में जातिगत आंकड़ों का पूरा ख्याल रखा है। भाजपा की यह सूची आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। पार्टी ने इस बार शाक्य, राजपूत, यादव जाति के अलावा दलित वर्ग के प्रत्याशियों को इस सूची में पर्याप्त स्थान दिया है। कई बड़े नाम प्रत्याशी बनने के लिए लाइन में थे लेकिन सूची में उन नामों को स्थान नहीं मिल सका।
भाजपा के घोषित प्रत्याशियों की सूची
किशनी प्रथम बलवीर धनगर
किशनी द्वितीय अनुपम बौद्ध
किशनी तृतीय कमलेश कठेरिया
किशनी चतुर्थ योगेंद्र प्रताप जीतू
बेवर प्रथम अनीषा चौहान
बेवर द्वितीय नीतू जाटव
बेवर तृतीय कल्पना कठेरिया
बेवर चतुर्थ कुसुमलता राजपुत
सुल्तानगंज प्रथम सपना वर्मा
सुल्तानगंज द्वितीय योगेंद्र राजपूत
सुल्तानगंज तृतीय जितेंद्र राजपूत
सुल्तानगंज चतुर्थ सुनील राजपूत
कुरावली प्रथम आशाराम कुरावली द्वितीय कौशलकिशोराजपूत
कुरावली तृतीय कुसुम यादव
घिरोर प्रथम विद्याराम यादव
घिरोर द्वितीय अर्चना भदौरिया
घिरोर तृतीय संध्या यादव
घिरोर चतुर्थ शैलेन्द्र चौहान
बरनाहल प्रथम कुंती यादव
बरनाहल द्वितीय राजवती शाक्य
बरनाहल तृतीय रेनु शाक्य
करहल प्रथम रमाकांत दुबे
करहल द्वितीय रविन्द्र प्रताप सिंह
करहल तृतीय सीमा चौहान
जागीर प्रथम सारिका चौहान
जागीर द्वितीय प्रेमलता राजपूत
मैनपुरी प्रथम मनोज यादव
मैनपुरी द्वितीय सरोज देवी
मैनपुरी तृतीय सुमन चौहान पत्नी स्व मदन चौहान