यूपी पंचायत चुनाव: सार्वजनिक जगह पर बैनर और पोस्टर लगाने पर दर्ज होने लगे मुकदमे, तीन पर केस
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पंचायत चुनाव को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग से मिले निदेर्शों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले तीन व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलवार को पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि जिले के हरैर्या थाने की पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एस०पी०पटेल निवासी ग्राम अमारी बाजार, रमेश सिंह उर्फ पप्पू, पवन सिंह निवासी ग्राम पेंदा के विरूद्ध धारा 188, 171 एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बैनर व पोस्टर लगाया जा रहा था। जो नियम विरूद्ध है।