समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहन ने घिरोर से बीजेपी के टिकट पर भरा पर्चा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहन संध्या यादव ने मैनपुरी जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी के टिकट पर पर्चा भरा दिया है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहन संध्या यादव ने मैनपुरी जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी के टिकट पर पर्चा भरा है. सूत्रों के अनुसार संध्या ने बुधवार को घिरोर के वार्ड संख्या 18 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
संध्या सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन भी हैं. सूत्रों ने बताया कि नामांकन के समय संध्या के साथ उनके पति अनुजेश प्रताप यादव और बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान भी मौजूद थे. संध्या इससे पहले भी पंचायत सदस्य बन चुकी हैं. साल 2015 में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन उस समय बीजेपी ने उनका साथ दिया. बीजेपी के साथ की वजह से उनके खिलाफ प्रस्ताव गिर गया. उसके बाद संध्या और उनके पति के बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पिछड़ा वर्ग पर बीजेपी का खास ध्यान
मंगलवार रात को बीजेपी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. बीजेपी ने मैनपुरी की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. बीजेपी की लिस्ट में पिछड़ा वर्ग का खास ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने इस लिस्ट में जातीय समीकरण का साधने की पूरी कोशिश की है. इस लिस्ट को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बीजेपी ने राजपूत, शाक्य, यादव के अलावा पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को भी लिस्ट में खास जगह दी है. पहले चर्चा थी कि कई बड़े नाम बीजेपी की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. लेकिन 30 लोगों की लिस्ट में उन नामों को जगह नहीं दी गई. लेकिन बीजेपी ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की चचेरी बहन को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है.