UP Panchayat Election: भदोही में वोटरों को पैसा बांटने के आरोप में दो प्रत्याशी और धमकाने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पद के दोनों प्रत्याशियों के पास से 60 हजार रुपए से ज्यादा की नकद रकम के साथ कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 15 अप्रैल को भदोही (Bhadohi) जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण से 2 दिन पहले मतदाताओं (Voters) को पैसे बांटने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में भदोही पुलिस ने दो प्रत्याशियों और मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप में पूर्व  ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार किया है.

एसपी राम बदन सिंह ने बताया है कि चुनाव में मतदाताओं को पैसा बांटने की सूचना मिलने पर उन्होंने वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशी विपुल दुबे को ज्ञानपुर थाना के गजधरा गांव से और वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी अजीत यादव को सुरि‍यांवा थाना क्षेत्र के पट्टीबेजांव गांव से पैसा बांटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के दोनों प्रत्याशियों के पास से 60 हजार रुपए से ज्यादा की नकद रकम के साथ कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. इसके साथ उनके पास से हर बूथ की एक सूची भी मिली है, जिसमें ये दर्ज है कि प्रत्येक मतदाता को 1 हजार के हिसाब से किस बूथ पर कितना पैसा बांटा गया और अभी किन बूथों पर बांटा जाना है.

आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने मंगलवार को बताया कि भदोही ब्लॉक के पूर्व प्रमुख विनय कुमार दुबे उर्फ फजीहत दुबे लगातार क्षेत्र में मतदाताओं को अपनी भाभी जिला पंचायत सदस्य प्रत्‍याशी ‘अमृता दुबे’ के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रहे थे जिसकी शिकायत मिलने पर विनय दुबे को औराई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि पैसे बांटने वाले प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर 14-14 दिन के लिए जेल भेजा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *