LIVE: देश में रिकॉर्ड 2.73 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,619 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जो कुल संक्रमित केस का 12.18 फीसदी है.

देश में कोरोना वायरसस संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देश में 2,73,810 नए मामले सामने आए. भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जो कुल संक्रमित केस का 12.18 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है. वहीं रविवार को एक दिन संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें (1619) दर्ज की गई. बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने भी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू (रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगाया है. वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज से 3 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाया है. वहीं देश में अब तक 12.38 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

LIVE NEWS & UPDAT

रविवार को देश में 13.56 लाख सैंपल की जांच हुई

भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR के मुताबिक, रविवार को देश भर में 13,56,133 सैंपल टेस्ट किए गए.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 1619 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,619 और लोगों की मौत हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है, जो कुल संक्रमित मामलों का 12.18 फीसदी है.

देश में रविवार को 12.30 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई

देश में अब तक कुल 12,38 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को 12,30,007 डोज लगाई गई, जिसमें 9,40,725 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 2,89,282 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोविड से मौत

बिहार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पटना के अस्पताल में मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वालों की होगी टेस्टिंग- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और राज्य के बॉर्डर पर बाहर से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जाएगी. आवश्यक दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इंदौर: रेमडेसिविर बेचते नर्स समेत 3 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार रात रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए एक नर्स और 2 मेडिकल स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वे लोग 35,000 रुपए में इंजेक्शन बेच रहे थे. उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *