UP: MLA सुरेश श्रीवास्तव के बाद पत्नी की भी कोरोना संक्रमण से मौत, बीते 24 घंटे में 208 लोगों ने गंवाई जान

लखनऊ पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली थी. विधायक के बाद उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव और उनका बेटा सौरभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत (Corona Deaths in UP) का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को राज्य में कोरोना 35,614 मरीजे मिले. वहीं 208 संक्रमितों की मृत्यु हो गई. वहीं लखनऊ पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव (MLA Suresh Srivastava) की मौत के बाद उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव का कोरोना से निधनहो गया. सुरेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली थी. सुरेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव और उनका बेटा सौरभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, बेटे सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज चल रहा है.

सुरेश श्रीवास्तव का शनिवार को बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार किया गया था. जबकि उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव गोमतीनगर के सेंट जोसेफ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. विधायक और उनकी पत्नी दोनों की मौत से इलाके में शोक की लहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिवंगत विधायक की पत्नी की मौत पर दुख जताया. वहीं प्रदेश कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को राज्य में कोरोना के 35,614 नए मरीजे मिले. वहीं 208 संक्रमितों की मृत्यु हो गई. 25,633 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौटें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि ये स्पष्ट है कि संक्रमण दर नीचे आ रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *