Madhya Pradesh Corona Lockdown: इन 7 जिलों में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, 24 जिलों में ICU बेड फुल
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद कुल 7 जिलों में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि इसकी गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं प्रदेश सरकार ने लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. रविवार को प्रदेश के 7 जिलों भोपाल, खरगोन और छिंदवाड़ा में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं रतलाम, सागर, गुना और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. उधर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे महानगरों के साथ-साथ 23 जिलों में आईसीयू और एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) बेड फुल हो गए हैं.
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 91 हजार से ज्यादा हो गए हैं जिसके बाद रविवार को भी बैतूल और अशोकनगर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान कोरोना से संबधित सभी गाइडलाइन पहले की तरह ही लागू हैं. ऐसे में अब इंदौर और ग्वालियर में भी लॉकडाउन के समय को बढ़ना तय माना जा रहा है. हालांकि रविवार रात तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया था.
इंदौर में भी हलात ख़राब
उधर इंदौर में सरकारी और निजी अस्पतालों के ऐसे सभी बेड फुल हैं, जबकि भोपाल में कोविड डेडिकेटिड 72 अस्पतालों में नए गंभीर मरीज के लिए जगह ही नहीं है. कुल बेड में से 94% भर चुके हैं। ग्वालियर के निजी अस्पतालों में 22%, जबलपुर में 7%, उज्जैन में 4% आईसीयू बेड भरने बाकी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. सरकार भले ही ऑक्सीजन की कमी नहीं होने का दावा कर रही है, लेकिन प्रदेश में हर दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है. भोपाल में ही 24 अप्रैल को 80 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, जबकि मांग 98 टन की थी.
भोपाल में कोरोना संक्रमण दर में हुई वृद्धि
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 1802 नए मामले सामने आए है. वहीं भोपाल में कोरोना संक्रमण की दर 25% है. इस दौरान इंदौर में 1926, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, सागर में 413, छतरपुर में 367 और सीधी में 336 नए संक्रमित मामले मिले है. पिछले 1 हफ्तें में 497 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई तेजी से बढ़ोत्तरी
जहां प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 लाख पहुंच गया है. ऐसे में प्रदेश में पिछले 9 दिनों में 1 लाख कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा 91,548 हो गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित 60,000 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है. जोकि 30 अप्रैल तक 1 लाख कोरोना संक्रमित मरीज होने का अनुमान है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 13,601 मामले सामने आए है. जबकि इस दौरान 92 मौतें भी हुईं. पिछले एक हफ्तें में 12000 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59,092 टेस्ट की रिपोर्ट जारी की गई है. ऐसे में प्रदेश में संक्रमण दर 23% है.