हॉस्पिटल में कितने बेड? इसी हिसाब से लगेगी फीस !

हॉस्पिटल में कितने बेड? इसी हिसाब से लगेगी फीस
भोपाल मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव पास; 7 अन्य को भी मंजूरी
आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस। - Dainik Bhaskar
आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस।

भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में कितने बेड हैं? अब उसी हिसाब से निगम सालाना फीस वसूलेगा। मंगलवार को हुई मेयर इन काउंसिल की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई। हालांकि, एक साल पहले भी यह प्रस्ताव आ चुका है, लेकिन अमल में नहीं लाया जा सका था। अब इसे 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है।

प्रस्ताव के मुताबिक, 1 से 301 या इससे अधिक बेड को लेकर वार्षिक शुल्क लेने का नियम है। 1 से 15 बेड वाले हॉस्पिटल से 10 हजार रुपए और 301 या इससे अधिक बेड वाले अस्पतालों से 5 लाख रुपए सलाना फीस ली जाएगी। पिछले साल बजट मीटिंग में ही निगम ने यह प्रस्ताव पास कर दिया था। लेकिन यह लागू नहीं हो सका। एमआईसी में फिर से प्रस्ताव रखकर 1 अप्रैल से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

नगर निगम परिषद की मीटिंग का फाइल फोटो।
नगर निगम परिषद की मीटिंग का फाइल फोटो।

अब 3 अप्रैल को परिषद की मीटिंग

मंगलवार शाम आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस में एमआईसी की मीटिंग हुई। इसमें महापौर मालती राय, एमआईसी सदस्य रविंद्र यति, राजेश हिंगोरानी, मनोज राठौर समेत सभी सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। परिषद की मीटिंग की तारीख 3 अप्रैल तय की गई है। हालांकि, फाइनल एजेंडा एक-दो दिन बाद ही जारी होगा।

जलकर बढ़ाने को लेकर फिलहाल चर्चा नहीं

एमआईसी में जलकर बढ़ाने को लेकर चर्चा नहीं हुई। ऐसे में अब यह संशय है कि जलकर बढ़ेगा या नहीं? सूत्रों के मुताबिक, कई जनप्रतिनिधि जलकर बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, लगातार आर्थिक बोझ का हवाला भी दिया जा रहा है। पानी के बल्क कनेक्शन की राशि पर जरूरी कमी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *