एक बार फिर टॉप पर पाब्लो पिकासो, 700 करोड़ में नीलाम होकर इस ‘खास’ पेंटिंग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक इस पेंटिंग (Painting) की बोली (Auction) में बिल्कुल देर नहीं लगी और फटाफट लोगों ने इसकी कीमत तय कर दी. सिर्फ 19 मिनट में पिकासो (Picasso) की पेंटिंग 103.4 मिलियन डॉलर में बिक गई.

स्पेन (Spain) के मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso) का नाम पेंटिंग की दुनिया में बड़े सम्मान से लिया जाता है. उनकी बनाई गई पेंटिंग (Painting) नीलामी में करोड़ों की कीमत में बिकती है. एक बार फिर पिकासो की पेंटिंग ने नीलामी में विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. उनकी पेंटिंग 700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत पर बिकी है. अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में पिकासो की ‘मेरी थ्रीज’ नाम की मशहूर पेंटिंग की बोली लगाई गई थी.

इस पेंटिंग को पिकासो ने 1932 में बनाया था. करीब 90 साल बाद जब इस पेंटिंग को दर्शकों के सामने रखा गया तो इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. दरअसल पेंटिंग को 90 मिलियन डॉलर की कीमत पर नीलाम किया गया लेकिन टैक्स और अन्य चार्ज मिलाकर इसकी कुल कीमत 103.4 मिलियन डॉलर यानि 700 करोड़ रुपए हो गई.

19 मिनट में ही बिक गई पेंटिंग

जानकारी के मुताबिक इस पेंटिंग की बोली में बिल्कुल देर नहीं लगी और फटाफट लोगों ने इसकी कीमत तय कर दी. सिर्फ 19 मिनट में पिकासो की पेंटिंग 103.4 मिलियन डॉलर में बिक गई. पूरी दुनिया में मशहूर पिकासो का जन्म 1881 में स्पेन में हुआ था. 1973 में उनकी मौत हो गई थी. एक ओर जहां महामारी के चलते ज्यादातर क्षेत्र मंदी से जूझ रहे हैं और बाजार बंद चल रहा है वहीं पिकासो की पेंटिंग का 700 करोड़ में बिकना ये साबित करता है कि वो कलाक्षेत्र में कितना बड़ा नाम हैं.

इस पेंटिंग की थीम की बात करें तो इसमें एक लड़की एक खिड़की के बगल में बैठी नजर आ रही है. आठ साल पहले यही पेंटिंग लंदन की एक नीलामी में 44.8 मिलियन डॉलर में बिकी थी. अब इसकी नीलामी दोगुने से भी ज्यादा कीमत पर हुई है. अब तक पिकासो की पांच पेंटिंग 100 मिलियन से ज्यादा कीमत पर बिक चुकी हैं. पूरी दुनिया में नीलामी के मामले में पिकासो की पेंटिंग सबसे ऊपर हैं.

दो सालों में 100 मिलियन क्लब में शामिल दूसरी पेंटिंग

बीते दो सालों में ये दूसरी बार है जब पिकासो की पेंटिंग 100 मिलियन से ज्यादा कीमत पर बिकी हैं. बता दें कि स्पेन के पाब्लो पिकासो की कई पेंटिंग काफी मशहूर और विवादित रह चुकी है. पिकासो ने बचपन से ही पेंटिंग ब्रश हाथों में ले लिया था. सिर्फ 15 साल की उम्र में वो अजब-गजब पेंटिंग बनाकर सभी को चौंका देते थे. मानव अत्याचारों पर बनाई गईं पिकासो की कई पेंटिंग दुनिया में काफी मशहूर हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *