UP: विदाई के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन ने रचा बीमारी का ड्रामा, अस्पताल जाने के बहाने पति को पिटवाया, बॉयफ्रेंड संग हो गई फरार

दुल्हन जैसे ही अपने ससुराल पहुंची उसने बीमारी का बहाना बना (Bride Pretend Sick) दिया. तबीयत खराब होने की बात सुनकर उसका पति उसे डॉक्टर को दिखाने ले गया.

यूपी के मिर्जापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अपनी ही शादी के दिन एक दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर अपने प्रेमी के संग फरार (Bride Run Away With Boy Friend) हो गई. यह घटना मिर्जापुर के लालगंज थाना इलाके की है. जैसे ही गांव में इस बात की भनक लगी हड़कंप मच गया. गांव की ही रहने वाली लड़की की शादी पड़ोस के गांव के एक युवक से हुई थी.लेकिन दुल्हन किसी और से प्यार करती थी.

लड़की की शादी रामपुरा के रेक्सा गांव के पुरानी मंदिर में मंगलवार को पूरे रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी. विदाई के बाद दुल्हन जैसे ही अपने ससुराल पहुंची उसने बीमारी का बहाना (Bride Pretend Sick) बना दिया. तबीयत खराब होने की बात सुनकर उसका पति उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचा. लेकिन दुल्हन बिना इलाज कराए बिना ही पति के साथ अपने मायके जाने की बात कही.

बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई दुल्हन

रास्ते में उसका प्रेमी अपने साथियों के साथ घात लगाकर दोनों का इंतजार कर रहा था. जैसे ही दोनों कुछ दूरी पर पहुंचे दुल्हन के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति की जमकर पिटाई की. पति को घायल हालत में रास्ते में छोड़कर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. पीड़ित पकि ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

फिल्मी अंदाज में रचा ससुराल से भागने का ड्रामा

हैरानी की बात ये है कि दुल्हन ने पहले तो परिवार की मर्जी के मुताबिक शादी की और फिर फिल्मी अंदाज में पूरा ड्रामा रच दिया. शादी के दिन ही बीमारी का बहाना बनाया और घर से बाहर निकल गई. पति को चकमा देकर वह अपने प्रेमी के साथ भागने में सफल हो गई. वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *