Aligarh: जहरीली शराब पीने से अब तक 56 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों का आरोप- कई शवों का बिना पोस्टमार्टम जबरन कराया अंतिम संस्कार

पुलिस ने रविवार रात 50 हजार के इनामी विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा अब भी गिरफ्त से बाहर है

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 56 तक पहुंच (56 Dead Consume Poison Liquor) गई है. लेकिन प्रशाशन की तरफ से आंकड़े छिपाए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. प्रशासन अब भी सिर्फ 25 मौतों को कंफर्म(Admin Confirm 25 Deaths)  किया है. कई मृतकों के परिजनों ने रविवार को डीएम ऑफिस (DM Office) का घेराव किया. उनका दावा है कि प्रशासन ने कई शवों का पोस्टमार्टम कराए बिना जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया. जब कि सिर्फ 51 लोगों का ही पोस्टमार्टम हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब कांड मे वांछित 50000 के इनामी आरोपी विपिन यादव को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कहा जा रहा है कि डीएम-एसएसपी शवों को देखने के बाद भी आंकड़े छिपाने (Numbers Hide) की कोशिश कर रहे हैं. अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण का कहना है कि जहरीली शराब (Poison Liquor) पीने से सिर्फ 25 लोगों की ही जान गई है. बाकी के शवों को उन्होंने संदिग्ध बताया है. वहीं 10 से ज्यादा लोगों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जहरीली शराब पीने से 56 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने के बाद शुक्रवार से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन की तरफ से 25 मौतों की ही जानकारी दी गई है. CMO की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बाकी शवों का विसरा सुरक्षित रखा गया है. जहरीली शराब मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी तो पहले ही हो चुकी थी. पुलिस ने रविवार रात 50 हजार के इनामी विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा अब भी गिरफ्त से बाहर है.

बीजेपी सांसद बोले- मौतों के लिए DM जिम्मेदार

हालही में मिली जानकारी में शराब कांड में मुख्य आरोपी का बीजेपी कनेक्शन सामने आया था. लेकिन अब बीजेपी सांसद सतीश गौतम का आरोप है कि मौतों के मामले में डीएम चंद्रभूषण जिम्मेदार हैं. प्रशासन की लापरवाही से ही इतनी जानें गई हैं. वहीं उन्होंने कहा कि गांव जाकर वह सभी मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. सांसद ने आरोप लगाया कि जिले का मालिक होते हुए भी डीएम के सामने ये इतनी बड़ी घटना हो गई और उन्होंने कुछ भी नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *