UP: शराब खरीदने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी! एक्साइज ऑफिसर की सफाई- ये विभाग का ऑर्डर नहीं, SDM ने मर्जी से दिया आदेश
ठेका मालिकों को चेतावनी दी गई थी कि बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र देखे किसी को भी शराब न बेची जाए.
यूपी के इटावा में कोरोना वैक्सीनेशन (Etawaha Corona Vaccination) कराने वालों को ही शराब बेचने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं (No Order From Department) किया गया है. एसडीएम ने शराब ठेका मालिकों से अपनी मर्जी से कहा होगा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, इसीलिए शायद इस तरह के पोस्टर लगाए गए होंगे.
बतादें कि एसडीएम की तरफ से सैफई इलाके में पोस्टर्स चिपकवाए (Posters) गए थे कि जो लोग अपना वैक्सीनेशन कार्ड दिखाएंगे सिर्फ वही दुकान से शराब खरीद (No Liquor Without Vaccination) सकेंगे. जिन लोगों को पास वैक्सीनेशन कार्ड नहीं होगा उन्हें शराब नहीं बेची जाएगी. शराब ठेका मालिकों के चेतावनी दी गई थी कि बिना वैक्सीन प्रमाण पत्र देखे किसी को भी शराब न बेची जाए.
‘बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगी शराब’
ये आदेश SDM की तरफ से शराब की दुकानों पर चेकिंग के दौरान जारी किया गया था. तभी इस तरह के पोस्टर्स चिपकवाए गए थे. लेकिन अब इस पर एक्साइज डिपार्टमेंट से सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. हो सकता है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए एसडीएम ने ही ठेका मालिकों से कहा हो.
बतादें कि इसी तरह का मामला फिरोजाबाद से भी सामने आया था. वहां पर भी डीएम की तरफ से फरमान जारी किया गया था कि सरकारी विभाग के जो भी कर्मचारी 3 दिन के भीतर अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाएंगे उनको मई की सैलरी नहीं मिलेगी. अब इटावा के सैफई इलाके में एसडीएम का सख्त फरमान सामने आया है.
सैफई इलाके में चिपकवाए गए पोस्टर्स
बतादें की अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से हुई मौतों के बाद प्रशासन बहुत ही सख्त हो गया है. इटावा में भी शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ चेकिंग की गई. पुलिस और एसडीएम हेम कुमार सिंह खुद देसी और अंग्रेजी शराब के ठेकों पर चेकिंग करने पहुंचे. इस दौरान उन दुकानों पर पोस्टर चिपकवाए गए कि शराब की बिक्री तभी की जाएगी जब ग्राहक अपना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाएगा, पहले वैक्सीन लगवाए उसके बाद शराब खरीदने आए. एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बिना प्रमाण पत्र देखे किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री ना की जाए.
ठेका मालिकों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि SDM ने ये फरमान जारी किया है. वहीं एक्साइज ऑफिसर का कहना है कि शराब की दुकानों के लिए ग्राहकों का वैक्सीनेशन कराने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है.