चंबल में अवैध खनन:रेत खनन में नेता, अफसरों की संलिप्तता पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अवैध खनन के मुद्दे एडीएम सुनेंगे
- एसडीओपी बोले-विधायक पर आरोप लगाने वाला गनर नहीं, ग्रामीण बोले-डायल 100 पर काम कर चुका ड्राइवर तो था
चंबल में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोरसा के अमोलपुरा में वनकर्मियों की गोलीबारी में महावीर तोमर की मौत के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से रेत उत्खनन को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को शवराज की संज्ञा दी है।
वहीं सोमवार को पोरसा के अमोलपुरा में एक ग्रामीण की मौत के बाद चक्काजाम के दौरान भीड़ में शामिल एक युवक ने खुद विधायक कमलेश जाटव पर आरोप लगाए कि आप भी तो थाना प्रभारियों से रुपए लेते हैं। इस मामले में अंबाह एसडीआोपी अशोक जादौन के गनर पर आरोप लग रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज में आरोप लगाने वाला डायल-100 पर पूर्व में ड्राइवरी कर चुका भीम सिंह तोमर था।
लेकिन सवाल इस बात का है कि पब्लिक के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से साबित होता है कि रेत के अवैध उत्खनन में हर तबका शामिल है। वहीं रेत के अवैध उत्खनन पर जब जिले में तकरार बढ़ी तो चारों तरफ हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान खुद कलेक्टर बी. कार्तिकेयन को भी मोर्चा संभालना पड़ा। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं कि रेत के अवैध परिवहन, उत्खनन सहित इससे जुड़े मुद्दो की सुनवाई अब एडीएम करेंगे।