Ram Mandir Scam: AAP नेता संजय सिंह का सवाल- जमीन की कीमत 4800 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, तो मंदिर ट्रस्ट ने 18 करोड़ में उसे कैसे खरीदा?

आप सांसद ने कहा कि जो ज़मीन ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने रविमोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी है उसका भी रेट 48 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर ही है.

अयोध्या में राम जन्मभूमि जमीन विवाद (Ram Mandir Scam) मामले में आप नेता संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम मंदिर ट्रस्ट पर सवाल उठाया. संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि ज़मीन का रेट महंगा हो गया है. चंदा चोरों को पता था कि बगल की ज़मीन का रेट 8 करोड़ था.

आप सांसद (AAP MP) ने कहा कि बगल की ज़मीन का रेट प्रति वर्ग मीटर 48 सौ रुपये है. जो ज़मीन ट्रस्ट से रविमोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी उसका भी रेट 48 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर ही है. लेकिन जमीन (Ram mandir Land) फिर भी जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई है. संजय सिंह ने ये भी सवाल उठाया कि दो ज़मीनों में सिर्फ 17 सौ वर्ग मीटर का ही अंतर है, तो फिर एक ज़मीन की कीमत 8 करोड़ और दूसरे की साढ़े 18 करोड़ क्यों है.

‘राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़’

उन्होंने कहा कि ये राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट से साढ़े 16 करोड़ रुपये वापस लेने चाहिए साथ ही घोटालेबाजों को जेल में डाल देना चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि रविमोहन तिवारी और ऋषिकेश उपाध्याय आपस मे रिश्तेदार हैं. उन्होंने 7 जून को भतीजे के नाम 1 करोड़ 90 लाख की ज़मीन खरीदी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी दोनों के खातों की जांच होनी चाहिए कि पैसा आखिर गया कहां.

उन्होंने कहा कि 50 लाख से ज्यादा की खरीद में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी जाती है. फिर आखिर साढ़े 18 करोड़, 8 करोड़ और 2 करोड़ वाले मामले में ऐसा क्यों नहीं किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *