21 मार्च को हो सकता है नये मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, 55 विधायक बन सकते हैं मंत्री

यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की आज पहली मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच तकरीबन पौने दो घंटे तक बातचीत हुई। संभावना जतायी जा रही है कि इस मुलाकात में प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई है।

लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की आज दिल्ली में मुलाकात में यूपी के भावी के बारे में चर्चा हुई। बैठक के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च को हो सकता है। जिसमें योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में जबकि उनके साथ तकरीबन 55 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी चुनावों में मिली जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं।
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच तकरीबन पौने दो घंटे तक बातचीत हुई। संभावना जतायी जा रही है कि इस मुलाकात में प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई है।
योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
वहीं योगी आदित्यनाथ नाथ ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *