Madhya Pradesh: कांग्रेस नेताओं की मांग ग्वालियर का नाम बदलकर लक्ष्मीबाई नगर रखा जाए, केपी यादव ने भी किया समर्थन

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार से मांग की है कि स्कूल के सिलेब्स में रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े इतिहास के कुछ और तथ्यों को शामिल किया जाना चाहिए

जब से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शहरों के नाम बदलने की सियासत शुरू हुई है तब से कुछ शहरों और कुछ जगहों के नाम बदलने की मांग (city name change demand) उठ रही है. अब इसी कड़ी में ग्वालियर (Gwalior) का नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है, लेकिन हैरानी की बात है कि इस बार नाम बदलने की मांग BJP ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने की है. कांग्रेस की मांग है कि ग्वालियर का नाम बदलकर लक्ष्मीबाई (Laxmi Bai) नगर कर देना चाहिए.

दरअसल शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि (death anniversary) के मौके पर एक बार फिर शहर का नाम बदलने की मांग की गई. पीपीपी दफ्तर में रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद कांग्रेसियों ने एक सुर में ग्वालियर शहर का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई नगर रखने की मांग की.

बीजेपी सांसद ने भी कांग्रेसियों का किया समर्थन

ग्वालियर का नाम बदलने की मांग कांग्रेस के नेता कर रहे है, लेकिन इसका समर्थन गुना से बीजेपी के सांसद केपी यादव ने भी किया है. केपी यादव का कहना है कि ग्वालियर शहर का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर हो तो अच्छी बात है इससे अमर शहीदों को सम्मान मिलेगा. बलिदान दिवस पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने आए केपी ने कहा कि यहां हर राष्ट्रभक्त को आना चाहिए. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को केपी यादव ने हराया था.

इंदौर का नाम बदलने की भी मांग

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि स्कूल के सिलेब्स में रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े इतिहास के कुछ और तथ्यों को शामिल किया जाना चाहिए. पाठ्यक्रम में नई पीढ़ी को यह भी बताना चाहिए कि रानी लक्ष्मीबाई के साथ षड्यंत्र करने वाले कौन थे. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ग्वालियर शहर का नाम बदलने के साथ ही इंदौर शहर का नाम भी देवी अहिल्या बाई नगर रखा जाना चाहिए. कांग्रेस इसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *