भिंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर ….. कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ आए दावेदार, रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष भरे फार्म

भिंड में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्मा गया है। सोमवार को भिंड कलेक्ट्रेट में बढ़ी तादाद में पंचायत चुनाव की दावेदारी को लेकर गांव-गांव से लोग आए। वे पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित हुए और नामांकन फार्म भी भर रहे है। यह फार्म भरने की प्रक्रिया । दोपहर तीन बजे तक फार्म भरे जा सकेंगे। इसके बाद फार्मों की स्कूटनी शुरू हो जाएगी।

पंचायत चुनाव का आगाज पूरे जिले में एक बार फिर से चुनाव का माहौल गर्मा गया है। गांव-गांव चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोग, अपने-अपने गांव में अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए आए। कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष फार्म जमा कर रहे है। यह फार्म 3 बजे तक जमा होंगे। इसके बाद नाम वापसी की अगली तारीख दी जाएगी।

एक नजर में समझे चुनावी प्रक्रिया

  • प्रथम चरण के चुनाव काा नामांकन फॉर्म 13 दिसंबर 2021 से मिलना शुरू हुआ।
  • – नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक।
  • – नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी।
  • – नाम वापसी: 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
  • – उम्मीदवारों की लिस्‍ट, नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्‍ट तैयार होगी
  • – उम्मीदवारों की लिस्‍ट तैयार होने के बाद चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे
  • – प्रथम चरण के पंचायत चुनाव की वोटिंग 6 जनवरी 2022 को होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *