दिल्ली में कल से खुल जाएंगे रेस्टोरेंट्स और बार, अनलॉक 4 में मिलीं कई और छूट, जानें पूरी डिटेल्स
सोमवार से दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स और बार खोले जा सकेंगे
दिल्ली में कल यानी सोमवार से जनता और व्यापारियों को अनलॉक के चौथे सप्ताह में पहले से ज्यादा रियायतें मिलने वाली हैं. दिल्ली सरकार ने अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स और बॉर खोलने की इजाजत दे दी है. अब सोमवार से दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खोले जा सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अभी बार सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ही खुल रहे थे. फिलहाल नई गाइडलान में सीटिंग क्षमता को लेकर किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं.
दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. नई गाइडलाइन में रेस्टोरेंट खुलने के समय को चार घंटे बढ़ा दिया गया है.
कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करना होगा पालन
इसके साथ ही सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि बार और रेस्टोरेंट मालिकों को यह तय करना होगा कि महामारी के खिलाफ जो भी गाइडलाइन जारी की जा रही है उसका सख्ती से पालन किया जाए.
आउटडोर एक्टीविटी में मिली छूट
इसके साथ ही अब दिल्ली सरकार ने पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत भी दे दी है. इससे पहले सरकार की तरह से दी गई छूट में आउटडोर एक्टिविटी को प्रतिबंधित रखा गया था.
इसके साथ ही अनलॉक 4 में दिल्ली की सभी मार्केट, शॉपिंग कांप्लेक्स के साथ साथ शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की इजाजत सरकार की तरफ से दे दी गई है. सभी बाजार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.