पुलवामा आतंकी हमले के बाद चीन के अटपटे बोल, जानें – क्या कहा ड्रैगन ने
बीजिंग । चीन ने कहा कि भारत-चीन की आर्थिक उन्नति के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए। चीन के विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत पुलवामा आतंकी हमले के घाव को भरने में जुटा है। इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में चीनी विदेश मंत्री के इस बयान का कई कूटनीतिक निहितार्थ हैं। हालांकि, अभी इस मामले में भारत सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कूटनीतिक हलके में इसके कई मायने बताए जा रहे हैं।