नई ग्रामीण तहसील के लिए प्रस्ताव भेजा:1.10 लाख आबादी के कामकाज का दफ्तर होगा पुरानी छावनी

अगले कुछ दिनों में जिले की नवीं तहसील अस्तित्व में आ जाएगी। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्वालियर, सिटी सेंटर और मुरार में आने वाले हल्कों को इकजाई कर ग्रामीण तहसील बनाई जा रही है। इसके लिए सोमवार को कलेक्टर के यहां से राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

राजस्व विभाग के उप सचिव मुजीबुरहमान खान ने नई तहसील में शामिल होने वाले क्षेत्रों को भी अंतिम रूप देने के बाद सूची स्थानीय अधिकारियों के पास भेज दी है। इस प्रस्ताव पर संभवत: 15 जुलाई से पहले अंतिम मुहर लग जाएगी और फिर वार्ड 61 से 66 तक का अधिकांश क्षेत्र व कुल 89 गांव की आबादी के लिए पुरानी छावनी पर ग्रामीण तहसील दफ्तर खुलेगा। यहां इस क्षेत्र की लगभग 1 लाख 10 हजार लोगों की आबादी के सरकारी कामकाज हुआ करेंगे। अभी ये क्षेत्र मुरार, सिटी सेंटर एवं ग्वालियर तहसील में बंटे हुए हैं।

लोगों को सुविधा होगी

नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र के 63-64 वार्ड और बाकी 89 गांव के लोगों को ग्रामीण तहसील बनने के साथ ही सरकारी कामकाज में बड़ी सुविधा मिलेगी। इस नई तहसील का मुख्य कार्यालय पुरानी छावनी पर होगा। – भारत सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *