3 घंटे में फरियादी बना शराब तस्कर:बंटवारे को लेकर भाई ने की मारपीट, शिकायत करने थाने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने पहले सुनी फरियाद फिर आबकारी एक्ट में बनाया आरोपी
जिले के मेहगांव पुलिस ने मारपीट की शिकायत लेकर आए युवक को पुलिस ने तीन घंटे में शराब तस्करी में आरोपी बना दिया। फरियादी को आरोपी बनाए जाने से लेकर नोटिस पर छोड़े जाने की कागजी कार्रवाई पूरी कर दी। हालांकि पुलिस कार्रवाई को पूरी तरह से सही बता रही है।
शनिवार को 3 जुलाई को भुपत पुरा में रहने वाले मनीराम पुत्र विजय जाटव का विवाद उसके भाई केशव जाटव से हो गया। दाेनों भाई आपस में घरेलू बंटवारे को लेकर उलझ गए। इसी को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट हो गई। इस दौरान केशव ने मनीराम की पिटाई लगा दी। इससे खफा होकर मनीराम ने अपने भाई के खिलाफ फरियाद लेकर पुलिस थाना मेहगांव पहुंचा।
यहां पुलिस ने मनीराम की फरियाद सुनी। उसके भाई केशव पर मारपीट की धाराओं में शाम 5:37 बजे केस दर्ज कर लिया। पीड़ा सुनाकर मनीराम घर पहुंचा। इसके बाद पीछे से मेहगांव पुलिस पहुंच गई। मनीराम को पकड़ते हुए 32 क्वार्टर देशी शराब घर से जब्त होना दर्शाया। इसके बाद रात 8 :19 पर आरोपी बना दिया। हालांकि यह कार्रवाई को क्षेत्रीय लोग रंजिशन बता रहे हैं। मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हुए। परंतु पुलिस कार्रवाई को सही दर्शा रही है। पुलिस ने मनीराम पर आबकारी एक्ट की धाराओं में आरोपी बनाते हुए कागजी कार्रवाई कर दी है।