पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भिंड समेत 3 कांग्रेस जिला अध्यक्ष हटाए, नए चेहरों को सौंपी कमान

माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में संगठन को मजबूत बनाने और सालों से जिला अध्यक्ष की कमान संभालने वाले पुराने चेहरों को बदलने की कवायद तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों मे पार्टी कुछ और जिलों के अध्यक्षों को बदल सकती है.

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन स्‍तर पर बड़े फेरबदल किए हैं. राज्‍य कांग्रेस ईकाई (Madhya Pradesh Congress Committee) ने तीन जिलों के अध्‍यक्षों को बदल दिया है. कांग्रेस ने भिंड विदिशा और पन्ना जिला अध्यक्षों को हटाकर नए जिला अध्यक्षों को कमान सौंपी है.कांग्रेस की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, पार्टी ने युवा जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा को जिले की जिम्मेदारी सौंपी है.

वहीं पन्ना जिले में कांग्रेस नेता अजय सिंह की समर्थक दिव्या रानी सिंह को हटाया गया. दिव्या रानी सिंह 10-12 सालों से जिला अध्यक्ष पद पर थी. कांग्रेस ने यहां पर दिग्विजय (Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) समर्थक शारदा पाठक को जिले की कमान सौंपी है.

मौजूदा जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह पन्ना राज परिवार से ताल्लुक रखती थी और वह अजय सिंह की कट्टर समर्थक बताई जाती हैं. बीते 10 से 12 सालों से जिला अध्यक्ष की कमान उनके हाथों में थी. राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने अब शारदा पाठक को जिला पन्ना का अध्यक्ष बनाया है.

भिंड जिला अध्‍यक्ष को भारी पड़ी नारेबाजी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बुधवार को भिंड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ नारेबाजी की थी. जय श्रीराम बघेल के साथ कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने गोविंद सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाने की मांग की थी. बताया गया कि जय श्रीराम बघेल के साथ आए कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन के बाद नाराज कमलनाथ ने भिंड के जिलाध्यक्ष को हटा दिया.

कुछ और पुराने चेहरों को बदलने की कवायद तेज

वहीं कांग्रेस पार्टी ने विदिशा के जिला अध्यक्ष को भी बदल दिया है, कुछ महीने पहले ही विदिशा में कमल सिलाकारी को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन अब विदिशा जिला अध्यक्ष को बदलकर निशंक जैन को विदिशा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में संगठन को मजबूत बनाने और सालों से जिला अध्यक्ष की कमान संभालने वाले पुराने चेहरों को बदलने की कवायद तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों मे पार्टी कुछ और जिलों के अध्यक्षों को बदल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *