गुजरात, पंजाब समेत इन राज्यों में खुले स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
School Reopening: स्कूलों को राज्य सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइंस (SOP) का सख्ती से पालन करना होगा. स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लासेस भी चलती रहेंगी.
School Reopening: कोरोना के मामलों में राहत को देखते हुए कई राज्यों में आज यानी 26 जुलाई से स्कूल-कॉलेजों को खोला जा रहा है. कोरोना महामारी के खतरे के कारण स्कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद थे. हालांकि, कई राज्यों में पहले ही हायर क्लासेज के स्कूल खुल (School Reopening) चुके हैं वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में आज से स्कूलों में फिर से बच्चों की चहल-पहल शुरू हो गई है.
कई राज्य अभी भी स्कूलों को खोलने पर फैसला नहीं कर पाए हैं. स्कूलों को खोलने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. स्कूलों में छात्रों को भेजने के लिए अभिभावकों को लिखित सहमति देनी होगी. आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं.
गुजरात
गुजरात में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं से 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल आज से फिर से खोल दिए गए हैं. हालांकि इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड से भी पढ़ाई जारी रहेगी. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस महामारी से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं या कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार कोरोना वायरस मामलों में गिरावट को देखते हुए 12वीं कक्षा के स्कूलों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को खोल चुकी है.
पंजाब
पंजाब में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए आज से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि स्कूलों में केवल उन्हीं टीचर्स और स्टाफ को पहुंचने की अनुमति दी गई है जिनका पूरी तरह टीकाकरण (Vaccination) हो चुका है. इसके साथ ही स्कूलों में आने के लिए छात्रों के अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य है. इस दौरान डिजिटल कक्षाओं (Digital Classes) का ऑप्शन भी जारी रहेगा. राज्य में अगर स्थिति नियंत्रण में रहती है तो बाकी कक्षाओं को भी दो अगस्त से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आज से कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोल दिया है. वहीं 9 वीं और 10वीं के छात्रों के लिए स्कूलों में कक्षाएं 5 अगस्त से शुरु होंगी. 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह में दो बार स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. 11वीं के विद्यार्थी मंगलवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार और गुरुवार को स्कूलों में बुलाए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सुबह की सभा और तैराकी आदि की अनुमति नहीं दी गई है.
ओडिशा
ओडिशा सरकार ने भी आज से 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोल दिया है. गौरतलब है कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में खराब नेटवर्क के कारण ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान छात्रों को होने वाली असुविधा को देखते हुए ओडिशा में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए निजी और सरकारी दोनों स्कूल खोले गए हैं. कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी.