TMC ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा, ‘संघर्ष जैसी घटनाएं लोकतंत्र की मौत का आमंत्रण’

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं असम-मिजोरम सीमा पर हुई निर्मम हिंसा का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. बीजेपी की निगरानी में लगातार इस प्रकार की घटनाओं ने भारत में लोकतंत्र की मौत को आमंत्रित किया है.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने असम और मिजोरम के बीच सीमा संघर्ष की घटना पर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा. टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर हुए संघर्ष में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की मौत होने और 60 अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर हैरानी जताते हुए मंगलवार को कहा कि बीजेपी की निगरानी में लगातार इस प्रकार की घटनाओं ने भारत में लोकतंत्र की मौत को आमंत्रित किया है.

बता दें कि असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद के अचानक खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाने से राज्य की “संवैधानिक सीमा” की सुरक्षा कर रहे असम पुलिस के कम से कम पांच जवानों की मौत हो गई और एक पुलिस अधीक्षक समेत 60 अन्य घायल हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *