गाजियाबाद में OYO के 10 होटल सील:कस्बा लोनी में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, सराय एक्ट में पंजीकरण कराए बिना चल रहे थे होटल

गाजियाबाद के कस्बा लोनी में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 OYO होटल सील कर दिए। इन होटलों के संबंध में जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि लोली कस्बे के प्रेमनगर, इंद्रपुरी, जवाहर नगर, बलराम नगर में यह कार्रवाई की गई है। जिन बिल्डिंग में OYO होटल संचालित हो रहे थे। वह सराय एक्ट से संबंधित कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए। इन होटलों के पास फायर विभाग की कोई भी NOC उपलब्ध नहीं थी। कुल मिलाकर सभी 10 होटल पूरी तरह अवैध संचालित हो रहे थे। हासिल करते हुए संबंधित थाने की पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है। SDM ने पुलिस फोर्स के साथ जब होटलों पर छापामार कार्रवाई की तो वहां बड़ी संख्या में कपल्स मौजूद मिले। हालांकि वह सभी आईडी प्रूफ के जरिए कमरा बुक किए हुए थे। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन को इन होटलों में अवैध कारोबार संचालित होने की भी सूचना मिली थी। जिसके बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गई है।

होटलों में मौजूद मिले कपल्स, आईडी प्रूफ चेक किए

एसडीएम ने कार्रवाई के दौरान कमरों की तलाशी भी ली। इस दौरान कमरों में कुछ कपल्स मौजूद मिले। पुलिस ने उनसे पूछताछ करते हुए आइडी प्रूफ चेक किये। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध और नाबालिग नहीं निकला। कार्रवाई के दौरान कपल्स होटलों से निकलकर जाते हुए दिखाई दिए। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को ओयो होटल्स के बारे में पूरा इनपुट था कि यहां सस्ते रेट पर किराए पर कमरे देकर अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। फिलहाल सभी होटलों को सराय एक्ट में पंजीकरण ना होने की वजह से सील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *