नोएडा में सुपरटेक पर एफआईआर:सील की जगह पर निर्माण कार्य जारी, प्राधिकरण ने थाना सेक्टर 49 में दी तहरीर
नोएडा के सुपरटेक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नोएडा प्राधिकरण की ओर से सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी को (एओए) के सुपुर्द ना करने और पानी के कनेक्शनों के बकाया रुपये जमा ना करने व सील किए गये स्थल पर निर्माण कार्य करने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सेक्टर 49 में तहरीर दी गई है।
प्राधिकरण ने दी तहरीर
नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता वर्क सर्किल छह यशपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर को हुए आदेश के अनुपालन में सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के भूखंड संख्या जीएच-01 पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराकर कार्य स्थल को सील कर दिया था । लेकिन बाद में हुए निरीक्षण में पाया गया कि यहां पर कार्य चल रहा था और सील किए गए स्थल में भी निर्माण कार्य हो रहा था।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने दी जानकारी
सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की एओए के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण अपने आदेशों का पालन नहीं करा पा रहा है। सील किए जाने के बाद भी बिल्डिंग में निर्माण कार्य जारी है। अभी तक सोसाइटी को एओए के सुपुर्द नहीं किया जा सका है और ना ही पैसा ही जमा हुआ है। इसमें सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।