बसई गांव में बड़ी मात्रा में पकड़ी गई थी अवैध:एक माह पहले पकड़ी गई अवैध शराब जांच में निकली जहरीली
जिले के भितरवार और डबरा में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। ग्राम बसई में भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब एफएसएल जांच रिपोर्ट में जहरीली निकली है। गुरुवार को ही इस शराब के सैंपल की रिपोर्ट आई है। दरअसल, डबरा- भितरवार के कुछ गांवों में शराब माफियाओं ने अपने अड्डे बना रखे हैं। इन गांव में लाखों रुपए की कच्ची शराब बनाकर शहरों में बेचने के मामले सामने आए हैं। लेकिन अब शराब माफिया जहरीली शराब भी बना रहे हैं।
शराब के 55 सैंपल में से सिर्फ एक की रिपोर्ट आई, वह भी जहरीली निकली
भितरवार पुलिस और आबकारी ने एक साल में एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने 25 सैंपल जांच के लिए भेजे और आबकारी ने 30 सैंपल भेजे। अभी केवल पुलिस द्वारा भेजे गए एक सैंपल की रिपोर्ट आई है। खासबात यह है कि अब तक कुल 55 सैंपल जांच के लिए भेजे गए लेकिन रिपोर्ट सिर्फ एक की ही आई है। वह भी जांच में जहरीली निकली।