बंगाल में ममता सरकार के 12 और मोदी सरकार के 4 मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले, इलेक्शन वाच की रपट में हुआ खुलासा

Association For Democratic Reforms और Election Watch की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के 42 सांसदों में से 23 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. इनमें से 13 बीजेपी के, 9 तृणमूल कांग्रेस के और 1 कांग्रेस के हैं. 23 में से 16 सांसदों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफॉमर्स (Association For Democratic Reforms) और इलेक्शन वाच (Election Watch) की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार (Mamata Government) के 12 मंत्रियों (Ministers) और केंद्र सरकार (Central Government) के चार मंत्रियों (Ministers) के खिलाफ आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं. इसके साथ ही बंगाल में 23 सांसदों और 142 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कई के खिलाफ तो हत्या, हत्या की कोशिश, बलात्कार एवं महिलाओं पर अत्याचार जैसे संगीन अपराध में शामिल होने के मामले हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के 42 सांसदों में से 23 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. इनमें से 13 बीजेपी के, 9 तृणमूल कांग्रेस के और 1 कांग्रेस के हैं. 23 में से 16 सांसदों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ममता बनर्जी के 12 मंत्री पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के 12 सदस्य आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं. इनके नाम सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, जावेद अहमद खान, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, सपन देवनाथ, अखिल गिरी, दिलीप मंडल, सौमेन महापात्रा, अखरुजमां, सबिना यास्मिन, श्रीकांत महतो, बेचाराम मन्ना हैं. इनमें से 7 के खिलाफ भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.आपराधिक पृष्ठभमि के सांसदों में केंद्रीय राज्य मंत्री बीजेपी के सांसद जॉन बारला, नीशीथ प्रमाणिक, डॉक्टर सुभाष सरकार, शांतनु ठाकुर शामिल हैं.

कई सांसदों और विधायकों पर भी दर्ज हैं मामले

इसके साथ बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो, अर्जुन सिंह, लॉकेट चटर्जी, सौमित्र खान, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत रॉय, काकुली घोष दस्तीदार, शिशिर अधिकारी, अबू ताहेर खान आदि तथा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का नाम शामिल है. विधायकों की बात करें तो 292 में से 142 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 91 तृणमूल कांग्रेस के, 50 बीजेपी के हैं. एक निर्दलीय है. उक्त 142 विधायकों में से 10 पर हत्या के, 30 पर हत्या के प्रयास के मामले के दर्ज हैं. 20 पर महिलाओं पर अत्याचार के केस दर्ज हैं. 1 बलात्कार के मामले का आरोपी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *