वसूली में लिप्त आगरा पुलिस कैमरे में कैद

बैरियर लगाकर प्राइवेट गुर्गे के जरिए वसूली, बाद में होता है बंटता है हिस्सा; 2 थानों की पुलिस करती है एक साथ काम

आगरा के नेशनल हाइवे अंतर्गत वाटरवर्क्स चौराहे पर प्राइवेट गुर्गों के जरिये वाहनों से वसूली का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। पुलिसकर्मी अफने निजी गुर्गों के जरिए हाईवे से आने-जाने वाले भारी वाहनों से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें जाने देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी मुनिराज ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

नेशनल हाइवे स्थित वाटरवर्क्स चौराहा तीन थानों की सीमा में आता है। एक तरफ का हिस्सा कमलानगर, एक तरफ का छत्ता और कुछ हिस्सा हरीपर्वत थाना क्षेत्र में आता है।

प्राइवेट गुर्गों से वसूली फिर हिस्सा बांट

कैमरे में कैद हुए वीडियो के अनुसार कथित रूप से थाना छत्ता और हरीपर्वत थाने की पुलिस वाटरवर्क्स चौराहे पर दो प्राइवेट युवकों द्वारा आने जाने वाले ट्रकों और अन्य लोडिंग वाहनों से वसूली करवा रहे हैं। खनन की बालू ले जा रहे ट्रक को रोकने की बजाए मांडवाली कर उससे मोटे पैसे वसूले गए हैं। प्राइवेट व्यक्ति वसूली के बाद बैरियर हटा रहा है और गाड़ी आने पर बैरियर लगाकर रोक रहा है। बाद में पुलिसकर्मी इनसे रुपये का हिस्सा बांट कर रहा है।

नो एंट्री से पहले ही शुरू हो जाता है खेल

जानकारी के मुताबिक यहां दिन में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है। रात में चीता मोबाइल और डायल 100 भी यहां तैनात होती है। सुबह ट्रैफिक पुलिस 9 बजजे के बाद काम संभालती है और उससे पहले पुलिस द्वारा लोडिंग वाहनों से जमकर वसूली की जाती है। वसूली के कारण ही यहां पर अधिकारियों के प्रयास के बाद भी अवैध बस स्टैंड खत्म नहीं हो पा रहा है।

एसएसपी मुनिराज के अनुसार वीडियो के आधार जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *