Delhi: DDA आवासीय योजना 2021 के मिनी ड्रा में मिला 79 लोगों को अपना आशियाना, 130 आवेदक हुए थे शामिल

DDA मुख्यालय में बुधवार को दोपहर तीन बजे सेवानिवृत जज और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ड्रॉ का आयोजन किया गया था

दिल्ली विकास प्राधिकरण ( Delhi Development Authority) की ओर से बुधावर को आयोजित आवासीय योजना 2021 (DDA Housing Scheme 2021) के मिनी ड्रॉ में 79 आवेदक अपना आशियाना पाने में सफल हुए हैं. ड्रॉ के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल कुल 130 आवदेकों ने फ्लैटों के लिए पंजीकरण राशि जमा की थी. जिसमें से 79 का नाम आया है. जिन आवेदकों का मिनी ड्रॉ में नाम आया है उन्हें रोहिणी, जहांगीरपुर, नरेला, पश्चिमपुरी और द्वारका में फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.

साथ ही फ्लैट की राशि के भुगतान से लेकर कब्जा पत्र तक ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. आवेदकों को सिर्फ कंवेंस डीड के लिए एक बार डीडीए ऑफिस जाना होगा.

DDA ने 2021 में योजना के तहत 1354 फ्लैटों को किया था लॉन्च

DDA की ओर से जनवरी 2021 में आवासीय योजना जारी की गई थी. इसके तहत कुल 1354 फ्लैटों को लॉन्च किया गया था. इसमें से 649 फ्लैट को आवंटन नहीं हुआ था. इसको देखते हुए डीडीए ने वेटिंग लिस्ट में शामिल लोगों के लिए मिनी ड्रॉ कराने का निर्णय लिया था. वेटिंग लिस्ट में पूर्व सैनिक की विधवाओं, दिव्यांग और अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति के लोगों को शामिल किया गया था.

वहीं, जनरल कैटगिरी के लोगों के लिए कुल 239 फ्लैट रखे गए थे. इसके लिए DDA मुख्यालय में बुधवार को दोपहर तीन बजे सेवानिवृत जज और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ड्रॉ का आयोजन किया गया था.

आठ लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये थी कीमत

DDA की ओर से पहला ड्रॉ 10 मार्च को निकाला गया था. 1354 फ्लैट में अलग कैटगिरी के हिसाब से कीमत आठ लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपए तक रखी गई थी. इसके बाद सुविधाओं और अन्य कारणों से कुछ लोगों ने फ्लैट का आवंटन नहीं लिया था. तीन BHK एचआईजी श्रेणी के तहत 215 फ्लैट जसोला और 13 फ्लैट वसंत कुंज में रखे गए थे. इसमें से जसोला के फ्लैट की कीमत 1.97 करोड़ से लेकर 2.14 करोड़ और वसंत कुंज के फ्लैटों की कीमत 1.43 करोड़ से लेकर 1.72 करोड़ रुपये है. इसके अलावा MIG श्रेणी के 757 फ्लैट द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी में हैं. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मंगोलपुरी में फ्लैट हैं.

MIG फ्लैटों की कीमत 41 लाख से लेकर 1.24 करोड़ रुपये और LIG श्रेणी के लिए 17 लाख से लेकर 35 लाख रुपये तय की गई है. इसके तहत द्वारका, रोहिणी और नरेला में फ्लैटों का आवंटन किया गया है. वहीं, मंगोलपुरी और नरेला में जनता फ्लैट की कीमत आठ लाख से लेकर 30 लाख रुपये रखी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *