मुझे खेद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने JK पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया- फारूक अब्दुल्ला
पीआरआई मजबूत करने के लिए संसदीय सम्पर्क कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत विविधतओं वाला देश है, केवल एक धर्म राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकता।
श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की तरफ से बड़ा बयान आया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी न उतारने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा, “मुझे खेद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लिया, चुनाव में पार्टी को अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए थे।” पीआरआई मजबूत करने के लिए संसदीय सम्पर्क कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत विविधतओं वाला देश है, केवल एक धर्म राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकता। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द सरकार बनेगी और अधिकारी, जनता के प्रति जवाबदेह होंगे।