भिंड के आकोड़ा नगर पंचायत आफिस में मारपीट

बिल भुगतान को लेकर दबंगों ने CMO को धमकाया, इंजीनियर को खींचकर गाड़ी में बैठाया, ड्रायवर को पीटा

भिंड जिले के अकोड़ा नगर पंचायत के सीएमो से बिल भुगतान को लेकर छह लोगों का विवाद हो गया। उक्त लोगों मारपीट की नीयत से ऑफिस में आए पहले ड्राइवर से मारपीट की फिर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद एक इंजीनियर को खींचकर ले गए। वे इंजीनियर को बंधक बनाना चाहते थे। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। यह मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

हेडक्वार्टर डीएसपी अरविंद शाह ने बताया कि अकोड़ा निवासी विजय शर्मा उर्फ डब्लू का शुक्रवार की शाम अकोड़ा सीएमओ रामभान सिंह भदौरिया ने बिल भुगतान को लेकर फोन पर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद शाम के समय जब अकोड़ा नगर पंचायत के इंजीनियर आदित्य मिश्रा अपनी कार से आफिस आ रहे थे। तभी नगर पंचायत के बाहर से विजय शर्मा, गोलू यादव, कल्लू व तीन अन्य लोगों ने इंजीनियर मिश्रा को जबरन उनकी गाड़ी से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उनके साथ हो रही ही झूमाझटकी का इंजीनियर के ड्रायवर दीपक शर्मा ने वीडियो बना लिया। साथ ही वह गाड़ी लेकर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच गया। तभी उक्त लोगों ने आकर सीएमओ के चैंबर में ड्रायवर दीपक के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। उक्त दबंगों ने, सीएमओ भदौरिया को भी चैंबर में बंद करने का प्रयास किया। यह पूरी घटना सीएमओ के चैंबर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है।इससे पहले उक्त लोगों ने फोन पर सीएमओ से भी गालीगलौच किया। घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। ऊमरी पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें एक दो युवक सीएमओ के सामने एक युवक को पीट रहे हैं। साथ ही उनमें से एक युवक ने सीएमओ को मारने के लिए भी हाथ उठाया है। लेकिन कुछ कह कर रुक गया।इससे पहले उक्त लोगों ने फोन पर सीएमओ से भी गालीगलौच किया।

ऊमरी पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें एक दो युवक सीएमओ के सामने एक युवक को पीट रहे हैं। साथ ही उनमें से एक युवक ने सीएमओ को मारने के लिए भी हाथ उठाया है, लेकिन कुछ कह कर रुक गया। इस दौरान हंगामा काफी देर तक चलता रहा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *