स्मार्ट सिटी:शनिश्चरा मंदिर के लिए बस सेवा आज से शुरू होगी, आने-जाने का किराया सिर्फ 50-50 रुपए तय किया है
स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ग्वालियर से ऐंती स्थित शनिश्चरा मंदिर के लिए बस सेवा की शुरूआत की है। यह बस सेवा हर शनिवार को स्मार्ट सिटी के बस स्टैंड (डीबी मॉल के पीछे) से रवाना होगी। पहली बस सुबह 7 बजे छूटेगी। इसके बाद बस चार फेरे और लगाएगी। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने बस में आने-जाने का किराया सिर्फ 50-50 रुपए तय किया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने कहा कि इस बस के चलने से ग्वालियर एवं आसपास के लोग प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
25 सीटर है बस : ग्वालियर से शनिश्चरा मंदिर के लिए हर शनिवार को शुरू की गई बस में 25 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह बस नॉन एसी है, जो यात्रियों को लेकर जाएगी और वहां से वापस भी लेकर आएगी।