ग्वालियर … सबसे बड़ी ATM चोरी का मामला ….वारदात का तरीका हरियाणा के मेवाती गिरोह जैसा ….
दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा में डेरा डाले है क्राइम ब्रांच…..
ग्वालियर में ATM से करीब आधा करोड़ रुपए की सबसे बड़ी चोरी की वारदात का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच व पुलिस की तीन राज्यों की सीमाओं पर डेरा डाले है। पुलिस की टीमें राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में मेवाती गिरोह की तलाश कर रही हैं। जिस तरह से यह ATM मशीन को काटकर वारदात को अंजाम दिया गया है, उसी तरह से पलवल हरियाणा का मेवाती गिरोह वारदात करता है।
हाल में शिवपुरी में वारदात हुई थी, दो आरोपी पकड़े भी गए थे। उनसे भी पूछताछ में पलवल के गिरोह होने के सबूत मिले हैं। यहां की गैंग कार की डिक्की में गैस कटर का सेटअप लगाकर चलते हैं। यह हाइवे की अपेक्षा शॉर्टकट के जरिए आते-जाते हैं।
इंदौर-शिवपुरी पहुंची क्राइम ब्रांच की टीमें
क्राइम ब्रांच की दो टीमें इंदौर और शिवपुरी रवाना की गई हैं। हाल में यहां भी इसी तरह वारदातें हुई हैं। दोनों ही वारदातों में आरोपी पकड़े गए हैं। दोनों ही शहरों में पकड़े गए आरोपी हरियाणा के हैं। मेवाती गिरोह के सदस्य हैं। उनका भी तरीका ऐसा ही है। इनसे पूछताछ के लिए टीमें रवाना हो गई हैं, जिससे ग्वालियर में वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कराई जा सके। क्योंकि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य एक-दूसरे के संपर्क मेें रहते हैं। एक-दूसरे के साथ वारदातों को अंजाम देने के लिए जाते हैं।
मेवाती गिरोह पर ही संदेह क्यों?
जिस तरह शहर में सनसनीखेज तरीके से बदमाशों ने एटीएम काट कर वारदात को अंजाम दिया है, इस तरह सिर्फ मेवाती गिरोह ही एटीएम को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम देता है, क्योंकि जरा सा इधर-उधर होने पर रुपए जल सकते है। इसलिए पुलिस को इस गिरोह पर शंका है। यह गिरोह पलवल हरियाणा से आते हैं।
ATM पर बढ़ाई सुरक्षा
वारदात के बाद रात में पुलिस ने शहर के सभी ATM बूथ के आस-पास गश्त बढ़ा दी। सभी प्वाइंट और रात्रि गश्त अफसरों को ताकीद किया था कि हर एक घंटे में अपने-अपने क्षेत्र के एटीएम बूथ पर गश्त कर सुरक्षा की जांच करें। साथ ही जिन एटीएम बूथ पर गार्ड हैं, उन्हें भी चेक किया जाए।
बैंक किस के भरोसे छोड़ रहे हैं इतना रुपया
पुलिस अफसरों का कहना है कि बैंक प्रबंधन एटीएम में दस से पंद्रह लाख रुपए तक ग्राहकों के लिए भरते हैं, लेकिन सुरक्षा का प्रबंध नहीं। ना तो इन एटीएम पर सुरक्षा गार्ड ही रहते हैं और ना ही अलार्म सिस्टम है।
पुलिस का कहना
एएसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि एटीएम से पैसा समेट कर भागे बदमाशों का सुराग मिला है। इसकी तस्दीक की जा रही है। वारदात के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच व पुलिस की दस टीमें लगी हैं। तीन टीमें राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।